Breaking Ticker

स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस पर दिये व्यान पर जनपद औरैया के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया

 औरैया 


संवाददाता दीपक अवस्थी

औरैया। स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस पर दिये व्यान पर जनपद औरैया के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया, पुलिस अधीक्षक को जरिये डाक प्रार्थना पत्र प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की........प्रार्थीगण ब्राह्मण परिवार से सम्बन्ध रखते है, प्रार्थीगण को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म के पवित्र ग्रन्थ श्री रामचरित मानस की चौपाई का अर्थ का अनर्थ करते हुए, श्रीरामचरित मानस के विरूद्ध अभद्रता से दुर्भावनापूर्वक जातिगत मतभेद फैलाने के उद्देश्य से निंदनीय, आपत्तिजनक टिप्पणी की जिससे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा एक वर्ग विशेष को प्रभावित कर समाज में विद्रोह फैलाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा देश व प्रदेश में साजिशन षडयंत्रकारी तरीके से प्रदेश में जातिगत, धार्मिक वैमनष्यता फैलाकर दंगे कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिससे देश की अखण्डता  प्रभावित हुई और पूरे देश में जातिगत धार्मिक मतभेद फैला हुआ है। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरित मानस को लेकर समाज में फैलाये. गये धार्मिक व जातिगत मतभेद और पवित्र ग्रन्थ श्रीरामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी (बयान) से प्रार्थीगण के आराध्य श्रीराम के प्रति भावनाओं को ठेस पहुंचायी गयी है तथा स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा जानबूझकर दिये गये भडकाऊ बयान से देश व प्रदेश के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर शांति भंग करने का कुत्सित प्रसास किया गया है। जिससे देश व प्रदेश में उनके बयान के प्रतिनिधित्व में अनौपचारिक तरीके से ब्राह्मण समाज के सम्मान को क्षति पहुंचाने का कार्य लगातार चरम सीमा पर किया जा रहा है।प्रार्थीगण की धार्मिक भावनाओं को आहत कर श्रीरामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी एवं जातिगत बयान से समाज में द्वेषभावना फैलाये जाने पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.