Breaking Ticker

सहार थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा ग्राम चौकीदारों को चाय पर बुलाकर कर किया गया सम्मेलन का आयोजन

सहार थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा ग्राम चौकीदारों को चाय पर बुलाकर  कर किया गया सम्मेलन का आयोजन



अजित तिवारी की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश


जनपद औरैया के सहार थाने में थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों को बुलाकर चाय के साथ बैठक की शुरुआत की गई तथा ग्राम सुरक्षा समितियों के गठन हेतु योग्य सदस्यों को नामित किया गया साथ ही ग्रामों में रहने वाले संभ्रांत लोगों तथा दुराचारियों और अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की गई इसी दौरान थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने प्रत्येक चौकीदार को ग्राम प्रहरी जैकेट, खाकी मंकी कैप, लाल गमछा तथा सिटी ,डोरी, एवरेडी टॉर्च तथा सेल आदि वस्तुएं प्रदान की गई साथ ही थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन जिसमें मिक्स वेज छोला पनीर पूड़ी पुलाव आदि भोजन व्यवस्था कराकर समस्त स्टाफ तथा समस्त चौकीदारों को इच्छा भोजन कराते हुए विदा किया गया जिससे समस्त चौकीदारों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई और थाना प्रभारी सुधीर भरद्वाज की प्रशंसा करते नजर आए।













 जिससे समस्त चौकीदारों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई और थाना प्रभारी सुधीर भरद्वाज की प्रशंसा करते नजर आए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.