दीपक अवस्थी 8057802581
औरैया में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही फिर आई सामने, शिकायत के बाद भी विधुत पोल को नही किया गया दुरस्त। चलती विधुत सप्लाई में पोल मकान पर गिरा, गनीमत रही कि नजदीक कोई नही था मौजूद नही तो हो सकता था बड़ा हादसा।पोल गिरने की शिकायत करने पर लोगो ने विधुत विभाग के जेई पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगाया आरोप।विधुत विभाग के जेई की कार्यशैली से लोगो मे दिखा आक्रोश।
औरैया के सत्तेस्वर मुहाल तिलक स्टेडियम के पास का मामला।