रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581
नेशनल जेन्डर अभियान के तहत ब्लाक अजीतमल में की मीटिंग।
अजीतमल।ब्लाक अजीतमल में नेशनल जेन्डर अभियान के तहत शुक्रवार को अजीतमल ब्लाक में मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें क्लस्टर के पदाधिकारी और समूह के समस्त कैडर और महिलाओं को लिंग भेदभाव प्रति जागरूक किया गया।मीटिंग बीडीओ समेत सभी एन आर एल एम मौजूद रहे।
ब्लाक अजीतमल में हुयी मीटिग में लिंग के आधार पर भेदभाव करना मानवाधिकारों का उल्घंन करना होता है।वहीं जीवन जीने से भी वंचित करता है।और विकास और जीवन की गुणवत्ता को भी सीमित करता है।इस लिए सभी उपस्थित लोगों ने लिंग के आधार पर भेदभाव न करने की शपथ ली।इस अवसर बीडीओ अवधेश यादव,एडीओ आईएसवी राजबहादुर,समूह ,ब्लाक कार्डीनेटर विमल कुमार,अजय कुमार,के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।