विधायक इरफ़ान सोलंकी के अलावा शहर के कौन से रसूखदार लोग दे रहे थे बांग्लादेशी परिवार को संगरक्षण??
सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जहाँ पासपोर्ट और आधार कार्ड के फ़र्ज़ीवाड़े में जेल गए बांग्लादेशी परिवार के साथ निकटतम संबंधों वाली तस्वीर में पंडित स्वीट्स के मालिक विभव पंडित देखे जा सकते हैं। तस्वीर होली की मालूम पड़ती है जहाँ रिज़वान मोहम्मद और विभव पंडित संघ दिखाई पड़ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर हर कोई सोच रहा है कि भला ऐसे जालसाजों और असामाजिक तत्वों के साथ समाज के संभ्रांत लोग क्या कर रहे हैं?
आख़िर इन लोगों में क्या कनेक्शन है?
इन तस्वीरों की वजह से कानपुर में चर्चाऔं का बाज़ार गर्म है।
सूत्रों की मानें तो पंडित स्वीट्स के मालिक विजय पंडित के पुत्र विभव पंडित बांग्लादेशी परिवार से काफ़ी निकट है। इतना ही नहीं कहा यह भी जा रहा है कि विभव पंडित की ख़ास महिला मित्र इसी बांग्लादेशी परिवार से है और इन लोगों का लगभग रोज़ाना मिलना जुलना होता है। अगर पुलिस पूरे मामले की जाँच करें तो शहर में ऐसे बहुत रसूखदार लोगों की जानकारी मिलेगी जो इस बांग्लादेशी परिवार को शहर में रुकवाने से लेकर, बसाने से लेकर और तमाम सुविधाए मुहैया कराते रहे हैं।
विधायक इरफ़ान सोलंकी के साथ इन लोगों के भी किरदार से पर्दा उठना चाहिए जो पर्दे के पीछे घुसपेठियों की ना सिर्फ़ मदद कर रहे थे बल्कि उन्हें पूर्ण संगरक्षण भी दे रहे थे। अब देखना ये होगा की पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच करती है या शहर के हाईप्रोफ़ाइल नामों के ख़ुलासे से बचती है।