*रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581*
अजीतमल। जनता महाविद्यालय अजीतमल परिसर में 3 दिसंबर 2022 को रात्रि 8:00 बजे से बी. एड. प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है काव्य पाठ हेतु निम्न कवि पधार रहे हैं डॉ कमलेश शर्मा ,ओज गीतकार इटावा ,पदम अलबेला, हास्य कवि हाथरस ,लटूरी लट्ठ हास्य कवि टूंडला, डॉ शलेश गौतम हास्य व्यंग कवि प्रयागराज, राम भदावर वीर रस कवि भोपाल ,प्रवीण पांडे प्रगार्थ श्रृंगार कवि फिरोजाबाद, वंदना शुक्ला श्रृंगार कवि प्रयागराज ,इत्यादि कवि सम्मेलन जनता महाविद्यालय में अपनी कविताओं से लोगों को ज्ञान, और मनोरंजित करेंगे , इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय समिति के द्वारा किया गया जिसमें डॉ उपेंद्र त्रिपाठी उप प्राचार्य, डॉ. पी. पी. सिंह प्रभारी ,प्रमोद दुबे सहायक, और लाल सिंह सहायक के द्वारा किया गया। संरक्षक एडवोकेट उत्तम कुमार दुबे अध्यक्ष ,एडवोकेट सुनील कुमार दुबे प्रबंधक, प्रोफेसर (डॉ. )अरविंद कुमार शर्मा प्राचार्य है। इस कार्यक्रम में समस्त पत्रकार बंधु आमंत्रित हैं।
महाविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें सभी शिक्षक, नगर वासी ,विद्यार्थी , अभिभावक , आदि लोग कवि सम्मेलन में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए।