रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581
*थाना बेला के अन्तर्गत बरामदर लावारिस ट्रक से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की पुलिस मुतभेड़ में हुई गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सूचना*-
दिनांक 23.11.2022 को थाना बेला के अन्तर्गत मिले लावारिस ट्रक के साथ हुई घटना का सफल अनावरण हेतु थाना बेला व एस ओ जी औऱैया की संयुक्त टीम का गठन किया गया था जिसमें आज दिनांक 30.11.2022 को घटना से सम्बन्धित 05 अभियुक्तगणों को थाना बेला अन्तर्गत पूर्वासूजान क्षेत्र में पुलिस मुतभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है मुतभेड़ में 02 अभियुक्त घायल है।