Breaking Ticker

अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय मे किया चोरी करने का प्रयास


दीपक अवस्थी 8057802581







अजीतमल औरैया।कोतवाली अजीतमल के ग्राम पंचायत शाहबाजपुर के प्राथमिक विद्यालय मैं आज रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी करने का प्रयास किया जिसमें आसपास लगे कटीले तारों, ऐंगल को काटकर ले जाना चाहते थे किसी कारणवश नहीं ले जा सके,प्राथमिक विद्यालय में रखा सामान पूर्णतया सुरक्षित रहा, चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि विद्यालय विद्यालय परिसर की सुरक्षा कर रहे ऐंगल, तार को सुरक्षित नहीं समझा जाए ।प्रधानाध्यापक विश्व दीपक मिश्रा ने बताया कि फेंसिंग के ऐंगल, तार को काट कर ले जाने की फिराक में थे, लेकिन असफल रहे ग्राम प्रधान समरथ सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस को अवगत कराया इस तरह की निरंतर वारदातों से पुलिस की रात्रि गस्त पर लग रहा सवालिया निशान, अब विद्यालय,लोगों का सामान भी सुरक्षित नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.