दीपक अवस्थी 8057802581
*संविधान दिवस सपथ-*
आज दिनांक 26.12.2022 को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में समस्त पुलिस अधिकारी/कर्म0गण के साथ संविधान की उद्देशिका के तहत सभी को संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी ।