*पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक में संगठन विस्तार और पत्रकार हित मे चर्चा हुई*
बिधूना/औरैया
पत्रकार एकता संघ परिवार की मासिक बैठक
कस्बा स्थिति एकलव्य इंस्टीट्यूट पर सम्पन्न हुई।
मीटिंग का संचालन जिलाउपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने किया।जिलाध्यक्ष इन्द्रबहादुर सिंह राजावत ने उपस्थित संघ के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए संग़ठन की नीतियों और पत्रकार साथियो के हितों के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि पत्रकार एकता संघ पत्रकार हित की लड़ाई में यह नही देखता की पीड़ित पत्रकार साथी हमारे संगठन से जुड़ा है या नही।चौथा स्तम्भ कहा जाने वाला यह तबका राजनीति और सरकार के अधिकारी/कर्मचारी वर्ग से ज्यादा उपेक्षित है।आये दिन हमारे पत्रकार साथी किसी ना किसी उपेक्षा के शिकार होकर शारीरिक मानसिक रूप से पीड़ित होते रहते है।
पत्रकार एकता संघ ने यह बीड़ा उठाया है कि कोई भी पत्रकार साथी बदनाम नही होगा,किसी सरकारी मशीनरी के द्वारा सताया नही जाएगा।और निर्विघ्न जनता की शिकायतों,और परेशानियों को पूर्व की भांति प्रशासनिक अमले के सामने रखकर उनका उचित समाधान कराने का प्रयास करेगा।
इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये।बैठक में कुछ नए साथियों को संग़ठन की जिम्मेदारियां सौपी गयी।जिनमे कुलदीप जी को जिलाउपाध्यक्ष, बल्लू शर्मा को जिलामीडिया प्रभारी व अनुपमा सेंगर को तहसील अध्यक्ष व अनुराग ठाकुर को तहसील महामंत्री का पद सौंपा गया।सभी नए पदाधिकारियों ने पत्रकार एकता संघ द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का पूर्णतः ईमानदारी और जज्बे के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार सविता,जिला महामंत्री विवेक भदौरिया, और तहसील उपाध्यक्ष ध्रुवलाल ने सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं दी।