Breaking Ticker

यातायात जागरूकता रैली का आयोजन


रिपोर्ट दीपक अवस्थी 8057802581

 *बाबरपुर अजीतमल कस्बे में यातायात माह के समापन पर बी आर एस डी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली यातायात विशेष जागरूकता रैली*


        जागरूकता रैली में शिक्षक गण और पुलिस प्रशासन

        बाबरपुर अजीतमल नगर की गलियों से गुजरती रैली


                  रैली में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव

      यातायात जागरूकता रैली बाबरपुर अजीतमल कस्बे में


अजीतमल औरैया।आज दिनांक 30/11/2022 दिन बुधवार को यातायात माह की समापन दिवस के अवसर पर बी आर एस डी इंटर कॉलेज बाबरपुर अजीतमल औरैया द्वारा एक  विशेष रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रिहाना बानो जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया मुख्य अतिथि ने छात्रों के द्वारा बनाए गए यातायात पोस्टरों की सराहना की गई और  यह भी निर्देश दिए कि बिना हेलमेट के वाहन को ना चलाएं वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव,थाना प्रभारी रजनीश  कटियार ने भी रैली में साथ रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। रिहाना बानो द्वारा बाबरपुर तिराहे पर काफी लोगों को हेलमेट पहनकर चलने की सलाह दी, इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर एस मिश्रा, निर्देशक रोहित मिश्रा, मोहनीश पांडे ,संजीव त्रिपाठी, संदीप ,विक्रम, अजय चौहान, अनिल पाठक,बृज किशोर चौबे, आदेश, सुबोध ,कुलदीप, दीपक चौहान ,महिला अध्यापक भूमिका मिश्रा, शिवानी ,अनुराधा ,भारती, अमृता, शिवांगी कुशवाह आदि शिक्षकगण ,विद्यार्थी और नगरवासी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

  जागरूकता रैली में अधिकारियों के साथ


नगर से निकलती रैली

रैली को हरी झंडी दिखाते अधिकारी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.