अजीतमल औरैया। कोतवाली क्षेत्र के रहमापुर गांव में शुक्रवाह सुबह एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। ससुरालीजनों का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्मतहत्या कर ली। घटना के बारे में अजीतमल पुलिस को बताया गया। सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहमापुर निवासी अक्षय कुमार पुत्र राम लाल की शादी वर्ष 2007 में इटावा जनपद के गांव बिठौली निवासी बालकराम की पुत्री प्रीती के साथ हुई थी। अक्षय कुमार वर्तमान में झारखंड में प्राइवेट नौकरी रहा है। घर पर उसकी पत्नी प्रीती अपने सात वर्षीय पुत्र कार्तिक व तीन वर्षीय पुत्री नैना के साथ सहित सास -ससुर के साथ रह रही थी। शुक्रवार की सुबह प्रीती कमरे का शव कमरे के अंदर पंखे से लटका मिला। घर वालों ने उसे नीचे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
महिला के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना अजीतमल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ अजीतमल सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पारिवारिक कलह की बात आ रही सामने । मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की बात कही है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रजनीश कटियार ने बताया कि शव का पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।