लोकेशन: दुर्गापुर
रिपोर्ट : मनोहर गुप्ता
हेडर: प्रधानाध्यापक कलीम उल हक का विद्यालय में किया गया भव्य स्वागत
एंकर : शिक्षक समाज का आइना होता है।समाज के प्रति उनके कंधों पर दायित्व होता है।नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यक ने यकीनन कम संसाधनों के बावजूद अपनी लगन और मेहनत से विद्यालय का कायापलट कर दिया।दिल्ली से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने के बाद आज विद्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।हमारे संवाददाता से बात करते हुए उन्होंने कहा की शिक्षा एक व्यवसाय नही ,अपितु एक जिम्मेदारी है और प्रत्येक शिक्षक को अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभानी चाहिए।अगर सभी शिक्षक तन्मयता और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाए तो पूरे समाज का रंगरूप बदल जाएगा।हर बच्चा अब्दु
ल कलाम और सी वी रमन बन सकता है,अगर उन्हें सही शिक्षा और संस्कार मिले।सफलता का मूल मंत्र सिर्फ मेहनत और लगन है।उन्होंने अपने विद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया जिसकी बदौलत नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से दिल्ली सभागार में सम्मानित किया गया।स्कूल के सभी बच्चे बच्चियों में काफी खुशी देखने की मिली,और उन्हे काफी गर्व है की वे इस विद्यालय के विद्यार्थी हैं।विद्यालय के सभी शिक्षकों में भी काफी हर्ष और खुशी दिखाई दी।
ल कलाम और सी वी रमन बन सकता है,अगर उन्हें सही शिक्षा और संस्कार मिले।सफलता का मूल मंत्र सिर्फ मेहनत और लगन है।उन्होंने अपने विद्यालय के सभी शिक्षक एवम शिक्षिकाओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया जिसकी बदौलत नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से दिल्ली सभागार में सम्मानित किया गया।स्कूल के सभी बच्चे बच्चियों में काफी खुशी देखने की मिली,और उन्हे काफी गर्व है की वे इस विद्यालय के विद्यार्थी हैं।विद्यालय के सभी शिक्षकों में भी काफी हर्ष और खुशी दिखाई दी।
Report : Manohar Gupta
Header: Principal Kalim Ul Haq's grand welcome to the school
Respected students,There is a lot of importance to the school.There is a lot of responsibility for the children.All the teachers of the school of the Nepali village, they were given a lot of gratitude to the school. Thanks to the school, they were given a lot of gratitude to the students. Thanks to our correspondent, they said that education was not a business.