दीपक अवस्थी,8057802581
परिवारीजनो ने जताई हत्या की आशंका
क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव*मृतक का शव*
अजीतमल औरैया। एनएच-19 कानपुर इटावा हाईवे किनारे आज दोपहर लगभग 11:30 बजे अमिलिया के समीप ईंट भट्ठा पर शौचालय के बाहर मुनीम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कुछ लोगों की नजर पड़ने पर उन्होंने भट्ठा मालिक को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने भट्ठा पर पड़े शव के साक्ष्य जुटाए। सिर के पिछले हिस्से में गहरे चोट का निशान मिला। जिसे देखकर अंदाजा लगाया गया कि किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया। स्वजन की ओर से हत्या किए जाने की आशंका जताई गई है।
बीघेपुर (रामदत्त का पुरवा) निवासी चंद्रभान पुत्र राम स्वरूप अमिलिया गांव के पास हाईवे किनारे चौधरी ईंट भट्ठा में बातौर मुनीम था। पत्नी रीना देवी शिक्षामित्र है। स्वजन के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे के करीब वह ट्रैक्टर चालक को ईंट भेजने के लिए पर्ची देने के लिए गया था। दोपहर में उसका शव शौचालय के बाहर स्थित सीढ़ियों के समीप पड़ा मिला। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार सहित फोरेंसिक टीम पहुंच गई। जहां मिले मजदूरों से पूछताछ की गई। ट्रैक्टर चालक को भी बुलाया गया।
घटना को लेकर परिवारीजनों का कहना था कि हत्या कर शव फेंका गया है। वह यह बात कहते हुए रो रहे थे। सुरेंद्र नाथ का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी हकीकत पता लगेगी। मामला संदिग्ध है। हत्या है या फिर पीछे की कुछ और कहानी है। यह सब जल्द ही पता लगेगा।