Breaking Ticker

जनता से नहीं प्रशासन से है सीधा चुनाव शिवपाल सिंह यादव

राघवेंद्र अग्निहोत्री 95481 29577 ताखा इटावा संवाददाता

मैनपुरी उप चुनाव में फिर मंच पर चाचा भतीजे एक साथ दिखे

जनता से नहीं प्रशासन से है सीधा चुनाव शिवपाल सिंह यादव


ताखा इटावा  :  मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव व डिंपल यादव के साथ ताखा के भरतिया कोठी मैदान में जनसभा को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। करीब दो बजे पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव व डिंपल यादव पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने पूरे प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूरों का विकास किया मैनपुरी क्षेत्र के लोगों ने नेताजी को बहुत सम्मान दिया। वह नेताजी के परिवार की ही नहीं पूरे मैनपुरी परिवार की बहू है

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र के सबसे बडे पवित्र पर्व पर सीधे हमला किया जा रहा है हम उन्हें यह बताना चाहते हैं कि तानाशाही से वोट नहीं मिलता जनता से निवेदन करना पडता है। लेकिन भाजपा जनता के बीच चुनाव नहीं लड रही बल्कि प्रशासन से सीधा चुनाव लडा रही है। हम अपने कार्यकर्ताओं से यह कहना चाहते हैं कि कहीं भी झगड़ा हो रहा हो तो वह दूर रहें नहीं तो पुलिस द्वारा पकडवा कर वोट नहीं डालने दिया जायेगा क्षेत्र में कोई भी मामला होगा पुलिस तुम्हें ही उठायेगी।

हम इस मंच के माध्यम से कहना चाहते हैं कि पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से जाने और मान्यनीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की तरह जमीन से जुडकर लोगों की मदद करें और समाजवाद के आंदोलन को आगे बढायें।

भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर हमला करते हुए कहा कि अपने आपको हमारा शिष्य बता रहा है क्या शिष्य कहीं छिपकर जाता है वह तो अपने गुरु की आज्ञा लेकर जाता है समाजवादी पार्टी ने जमीन से उठाकर क्लर्क की नौकरी दी और दो बार सांसद और एक बार विधायक बनवाया उसका क्या सिला दिया धोखा अरे यह तो चेला बनने लायक भी नहीं है अभी जो सपना लेकर चल रहा है। जैसे बैलगाड़ी के नीचे कुत्ता लगा रहता था वही हालत बना दी जायेगी 8 दिसंबर के बाद, जो अपने समाज का नहीं हुआ वह किसी का नहीं होगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी के कहने पर समाजवादी ने प्रदेश को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 23 महीनों में बनाकर दिया प्रदेश में जितना भी विकास कार्य हुआ वह समाजवादी पार्टी ने कराया। समाजवादी पार्टी ने कानून तोडकर जनता के हित के लिए काम किये गरीब ,किसान मजदूर, महिलाओं के विकास के लिए समाजवादी पार्टी और नेताजी ने काम किया। पहले शहीदों के कपडे ही उनके परिजनों के ढर भेजे जाते थे नेताजी रक्षामंत्री बने उन्होंने कानून बनाया कि नहीं अब शहीदों के शव को उनके परिजनों के घर भेजा जायेगा। 

चाचा अलग थे तो भाजपा के लोग कहते थे कि कैसी समाजवादी पार्टी है जो परिवार को भी नहीं जोड पा रही और चाचा एक हो गये तो अब रिवर फ्रंट दिखा रही है चाचा से नहीं हमसे बात करे भाजपा के लोग सीबीआई की जांच दिखा रही है अरे सीबीआई गोमती की जांच करेगी तो गंगा की भी जांच करेगी। तुमने मां गंगा को साफ नहीं किया, बजट साफ किया है, सीबीआई कुदरैल से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की भी जांच करेगी जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन के पहले दिन ही बह गया, जिनके ठेकेदारों  कारों से नहीं हैलीकॉप्टर से चलने लगे।

 जनसभा की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह शाक्य ने की और संचालन अंकुर यादव ने किया इस मौके पर जेडीयू नेता केसी त्यागी,  प्रदीप यादव, विनोद यादव कक्का, अशोक यादव, ध्रुव यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.