Breaking Ticker

मदद गुरु ने बाल दिवस के मौक़े पर आयोजित किया टेनिस टूर्नामेंट..

 मदद गुरु ने बाल दिवस के मौक़े पर आयोजित किया टेनिस टूर्नामेंट..  



ग्रेटर नोएडा स्थित ओमेक्स पाम ग्रीन में मदद गुरू ने बाल दिवस के मौक़े पर नन्हे मुन्ने चैंपियंस के लिए टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया। यह टूर्नामेंट एस.आर.एस टेनिस एकेडमी और मदद गुरु के संयुक्त प्रयासों से आयोजित कराया गया। टूर्नामेंट तीन दिन तक चला जहाँ छह साल से लेकर 12 साल के बच्चों ने भाग लिया। इस मौक़े पर मदद गुरु द्वारा बच्चों को टेनिस किट मुहैया कराई गई। 







मदद गुरु की किट में बच्चों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। संस्था द्वारा बच्चों को स्वल्पाहार भी प्रदान कराए गए। एकेडमी के कोच शैलेश शर्मा की देख रेख में तैयार हुए बाल खिलाड़ी अपने खेल से सभी को मोहित कर गए।सातविक झा अंडर 6, अद्विका ठाकुर अंडर 8 समर्थ तिवारी अंडर 10, न्याना शर्मा अंडर 12 में विनर रहे। वही सृष्टि, पार्थ सिंह, अरिहंत सिंह, सानवी शर्मा और अपार शर्मा रनर अप रहे। सोसाइटी के बुजुर्ग और पदाधिकारियों द्वारा विनर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बीकी बच्चों को सर्टिफ़िकेट भी दिए गए। मदद गुरु के संस्थापक पंडित आयुष गौड जी ने बताया कि बच्चों के हुनर को निखारने के लिए संस्थान निरंतर इस तरह के टूर्नामेंट कराती रहेगी। ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में संस्था द्वारा यह पहला स्पोर्ट्स इवेंट कराया गया है। आगे भी निरंतर इस तरह के तमाम कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा जिससे बच्चों के मनोबल और हुनर दोनों में चार चाँद लगाएंगे।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.