*ब्रेकिंग न्यूज औरैया -*
रिपोर्ट- मनीषा सिंह गौतम
मो- 9457646192
तेज रफ्तार डम्फर ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंदा।
छात्रा की मौके पर हुई मौत , सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल।
म्रतक छात्रा अपने चचेरे भाई बहन के साथ जा रही थी सुबह स्कूल।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पहुंचाया चौकी व चालक को लिया अपनी अभिरक्षा में।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच व कार्यवाही में जुटी पुलिस।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के बिजौड़ा ग्राम के समीप बम्बा पटरी की घटना।