Breaking Ticker

अज्ञात ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

 जौनपुर से रविंद्र दुबे की रिपोर्ट


अज्ञात ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत


जौनपुर जफराबाद स्टेशन से तीन सौ मीटर दूर सोमवार को ट्रेन से कट कर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंचकर जी आर पी ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



वाराणसी से जौनपुर सिटी स्टेशन की तरफ जाने वाली तीन नम्बर लाईन पर अज्ञात ट्रेन से कट कर एक युवक का शव पड़ा था सूचना रेलवे के किसी कर्मचारी ने आरपीएफ इंचार्ज जफराबाद प्रदीप कुमार सिंह को दिया।उन्होंने जीआरपी इंचार्ज सुनील कुमार को जानकारी दिया।उसके बाद  मय फोर्स सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।वहां पर काफी देर बाद मृतक युवक की पहचान हुई।मृतक की शिनाख्त जयहिंद उर्फ भोथु पुत्र फिरतु राम निवासी गयासपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई।घटना की सूचना गांव के  परिजनों को दी गयी।जयहिंद की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी।वह एक वर्षीय पुत्री का पिता था।घटना के कारणों का पता नही चल सका।सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए।परिवार में कोहराम मचा हुआ है



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.