जौनपुर से रविंद्र दुबे की रिपोर्ट
अज्ञात ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
जौनपुर जफराबाद स्टेशन से तीन सौ मीटर दूर सोमवार को ट्रेन से कट कर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंचकर जी आर पी ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वाराणसी से जौनपुर सिटी स्टेशन की तरफ जाने वाली तीन नम्बर लाईन पर अज्ञात ट्रेन से कट कर एक युवक का शव पड़ा था सूचना रेलवे के किसी कर्मचारी ने आरपीएफ इंचार्ज जफराबाद प्रदीप कुमार सिंह को दिया।उन्होंने जीआरपी इंचार्ज सुनील कुमार को जानकारी दिया।उसके बाद मय फोर्स सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।वहां पर काफी देर बाद मृतक युवक की पहचान हुई।मृतक की शिनाख्त जयहिंद उर्फ भोथु पुत्र फिरतु राम निवासी गयासपुर थाना जलालपुर के रूप में हुई।घटना की सूचना गांव के परिजनों को दी गयी।जयहिंद की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी।वह एक वर्षीय पुत्री का पिता था।घटना के कारणों का पता नही चल सका।सूचना पाकर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए।परिवार में कोहराम मचा हुआ है