Breaking Ticker

उप मुख्यमंत्री मा०श्री बृजेश पाठक जी को वस्त्र दुशाला पहनाने उपरांत पत्रकारों की सुविधा और सुरक्षा हेतु 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

 आज दिनांक 06/09/2022मंगलवार पूर्वाह्न उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट “उपज” के प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय अध्यक्ष श्री सर्वेश सिंह ,प्रांतीय महामंत्री श्री राधेश्याम लाल कर्ण ,जिला उपाध्यक्ष डॉ.सतीश अग्रवाल वा महिला शक्ति सुश्री सईदा रिजवी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के, जनप्रिय उप मुख्यमंत्री मा०श्री बृजेश पाठक जी को अंग वस्त्र दुशाला पहनाने उपरांत 24/08/2022 प्रांतीय सम्मेलन विशेष सम्मान स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनके आवास पर सम्मानित किया गया।पत्रकारों को चौथे स्तंभ समतुल्य सुविधा सुरक्षा हेतु सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा,श्री पाठक जी ने हर सम्भव प्रयास का आश्वासन दिया।पत्रकारों की मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी संस्तुति के साथ अग्रसित करेंगे।





उपरोक्त मौके पर साथ वर्किंग जर्नलिस्ट श्री प्रमोद कुमार,श्री विकास श्रीवास्तव,श्री मृत्युंजय प्रताप सिंह वा श्री अनिल मिश्र जी पत्रकार उपस्थित रहे।


रूद्र ” भारतसत्य ” “उपज” को शुभकामनाएं प्रस्तुत कर हर लम्हा साथ देने का संकल्प लेता है। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट संगठन का विस्तार हो और संगठित रहे।


पत्रकार एकता जिंदाबाद

सूत्र✒️श्री कलम एवं समस्त सदस्य पदाधिकारी । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.