पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, चंबल आयुक्त को दिया ज्ञापन
मुरैना कालीचरन कुशवाह
मो9425782472
मुरैना ! सोमवार को चौथे दिन पत्रकारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया इस प्रदर्शन में जिले की तहसीलों से भी बड़ी संख्या में पत्रकार सम्मिलित हुए और प्रशासन एवं पुलिस के प्रति नाराजगी व्यक्त की !
सोमवार को 11 मुख्यालय सहित जिले की तहसीलों से आए भारी संख्या में पत्रकारगण एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट गेट पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ! पत्रकारों की मांग थी कि लाइन सूबेदार के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए एवं 5 अगस्त को नगर निगम सभापति के चुनाव के दौरान जिला कलेक्टर बी कार्थिकेयन द्वारा मीडिया का प्रवेश रोकने पर उनके विरुद्ध मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग की गई है ! गौरतलब है कि 5 अगस्त को सभापति चुनाव के दौरान एक और कलेक्टर ने पत्रकारों का प्रवेश वर्जित कर दिया था तो वहीं शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों के साथ लाइन सूबेदार मलखान सिंह द्वारा धक्का-मुक्की कर अभद्रता की गई, जिसके बाद पत्रकारों ने अपना विरोध जताना आरंभ कर दिया और यह चौथे दिन भी जारी रहा ! विरोध प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट से पैदल चलकर पत्रकारों ने आई जी चंबल रेंज के नाम पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी को ज्ञापन दिया तो वही चंबल आयुक्त के कार्यालय पहुंचकर अपर आयुक्त राजेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया गया !
1पत्रकार स्वयं सहायता समूह संचालक
2नेशनल जर्नलिस्ट हेल्प यूनिट मेंबर नीरज जैन के द्वारा प्रेषित