आपके फोन पर एक कॉल आएगी अगर आप ने उठा लिया तो आप की बर्बादी पक्की है
आपसे कोई ओटीपी नहीं मांगेगा ऐसा जाल कुछ आएगा कि आप खुद लाखों रुपए भेजेंगे ना पुलिस कर पाएगी मदद
अपना कैमरा ध्यान से खोलिए वह सब कुछ देख रहा है आप को फसाने वाला आपसे बस चंद कदम की दूरी पर खड़ा है उसे पता है आपके खाते में कितना पैसा है आपके फोन में किस-किस का नंबर है आपके फोन में किस किस की फोटो है और आप क्या-क्या करते हैं यहां तक की आप फोन में क्या-क्या सर्च करते हैं इसका भी सारा कंट्रोल है अगर थोड़ी सी भी गलती हो गई तो फिर आप कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे। नमस्ते में हूं अमन त्रिवेदी और आप देख रहे हैं इंवर्सिटी केसिया
अब आपको 6 तरीके बताते हैं अगर आप बच गए तो फिर कोई भी चाह कर के भी आपको ठगी नहीं कर सकता
जैसे-जैसे पुलिस अपडेट हो रही है वैसे वैसे इस साइबर अपराधी भी कोई ना कोई एक नया तरीका खोज लेते हैं वह नया तरीका जो आप से चंद कदमों की दूरी पर है इसलिए यह हमारी रिपोर्ट देखी और अपने रिश्तेदारों के साथ साझा करिए ताकि investegetia परिवार हमेशा सुरक्षित रहे
फ्रॉडनंबर 1
आंखों में आंखें डाल कर करेगा ठगी
मान लीजिए कि आप घर के किसी काम में व्यस्त है तभी कॉल बेल बजे की दरवाजे पर दस्तक देने वाले ने कहा कि आपका आधार कार्ड अपडेट करना आप एक झटके में हां बोलेंगे और वह सारा डिटेल आपके सामने सब कुछ ऑनलाइन फ़ीड करेगा आपसे अंगूठा भी लगवा आएगा
और आपसे कहेगा कि ओटीपी आए तो बता देना मैं जाता हूं। जैसे ही आप उसे ओटीपी बताएंगे आपके पैसे खाते से कट जाएंगे
, इसलिए अगली बार से कोई आधार ही नहीं अगर कोई आधार अपडेट करने के लिए घर में घुसे तो सबसे पहले उसे चेक करिएगा आधार सेंट्रल में जाकर आपको आधार अपडेट करवाना पड़ता है या फिर सरकार ऐसी कोई जानकारी पोस्ट के जरिए भेजती है
फ्रॉड नंबर दो
बड़े-बड़े कंपनी के नाम पर छोटे- छोटे ठग
आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा यह मैसेज आपके सामान की ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर हो सकता है मैसेज भेजने का नाम कंपनी से मिलता-जुलता हो सकता है
उसमें लिखा होगा कि आपका सामान किसी भी वजह से दिलेवर नहीं हो पाएगा आप इस स्क्रीन पर क्लिक करके उसे दोबारा ऑर्डर कर सकते हैं
आप अनजाने में जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे आपसे कुछ निजी जानकारियां मांगी जाएंगी यहां तक कि आपके अकाउंट से पैसे ही नहीं आपके अकाउंट से डाटा भी चोरी हो जाएगा हैरानी की बात तो यह होगी कि आपको इस चीज का पता भी नहीं चलेगा लेकिन जब आपकी तस्वीर है वायरल हो जाएगी यहां पर अकाउंट चेक करेंगे तब समझ में आएगा
फ्रॉड नंबर 3
लड़की बिना कपड़े पहने कॉल करेगी
आजकल व्हाट्सएप का जमाना है व्हाट्सएप कॉल बड़ी ही नॉर्मल बात हो गई है आपके नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आएगी जैसे ही आप उसे उठाएंगे वैसे ही उधर आपको बिना कपड़े की लड़की मिलेगी अगर आप के फोन पर किसी अननोन नंबर से फोन आता है तो कैमरे पर हाथ रखकर तब फोन उठाएं ताकि आप उसे देख सकते हैं वह आपको ना देख पाए और आप शिकार होने से बच जाएं क्योंकि जब तक आप नाम पूछेंगे तब तक आप की वीडियो बन चुकी होगी और आपके फोन में जितने भी नंबर होते हैं उन सब को भेजी जाती है और फिर आप खुद वीडियो डिलीट करवाने के लिए लाखों रुपए भेजते हैं
फ्रॉड नंबर 4 सस्ते सामान के चक्कर में ठगी
आप सस्ते सामान के चक्कर में कई वेबसाइटें खंगालने होंगे लेकिन उनमें से कई वेबसाइट फ्रॉड होते हैं इनमें और नल वेबसाइट की स्पेलिंग एक तो इधर-उधर करके ठग इसको बनाते हैं जब यहां पर कोई चीज खरीदते हैं आप तो यहां पर पेमेंट का ऑप्शन आता है आप पेमेंट सेक्शन में जाएंगे तो ठग आपको क्यू आर कोड भेजते हैं आप सोचते हैं कि पैसा तो उतना ही कटेगा जितने का सामान है लेकिन वह ऐसा क्यू आर कोड होता है चाहे आपके अकाउंट में हजार हो या लाख हूं सब कुछ काट लेता है इसीलिए धड़ल्ले से फोन पर गूगल पे और पेटीएम यूज करते हैं तो तरीका बदल लीजिए
फ्रॉड नंबर 5
नौकरी और शादी के चक्कर में लाखों रुपए का चूना
नौकरी और शादी की वेबसाइट पर आपको फर्जी विज्ञापन दिखाया जाता है आप जैसे ही उस पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपसे आपकी डिटेल मांगी जाती है वह वेबसाइट आपसे फिर प्रोसेसिंग फीस मांगती है तब तक तो आपके लिए सब ठीक रहता लेकिन जैसे ही आगे बढ़ता है वैसे ही आपको लिंक भेजा जाता है आपका फोन है खो जाता है आपकी फोटो moft यानी कि छेड़छाड़ की जाती है सर आपसे उसको वायरल करने की धमकी देकर हजारों वसूले जाते हैं इसलिए ऐसा कोई भी तरीका थक अपनाए तो सावधान रहें
फ्रॉड नंबर 6
टोल फ्री नंबर का खेल भी बहुत बुरा है आप कई नंबर की कंपनी का टोल फ्री नंबर निकालते हैं लेकिन कई कंपनियों का टोल फ्री नंबर नहीं होता वह नंबर जो आपको देखता है वह नकली हो सकता है फोन करता है तो वह आपको जाल में फंसा देगा और मुश्किल मुश्किल में पड़ सकते हैं
इसीलिए किसी भी कंपनी का नंबर वेबसाइट से निकाले और सुरक्षित रहे जिन्हें डिस्टल की कम जानकारी है वह ऑनलाइन भुगतान से बचें ।
हो सकता है वह तो आप अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें क्योंकि गेमिंग के चक्कर में भी लाखों रुपए का चूना अब तक लोगों को लग चुका है।
अगर आप भी कभी छोड़कर शिकार हुए हैं तो मैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं 155260 पर कॉल कर कर आप इसकी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं लेकिन बाजार में इतने ठग बैठे हैं कि पुलिस से मदद मिलेगी ऐसा नहीं सोच सकते ब्यूरो रिपोर्ट यूनिवर्सिटी केशिया