औरैया
सीएससी बेला स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर हुए रुद्राभिषेक हवन व भंडारे का आयोजन. श्रद्धालुओं.ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मोके पर
माताओं बहनों ने खूब गाने भजन गाकर पुड़िया बेली. समाजसेवियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वेद प्रकाश गुप्ता प्रदीप दुबे अक्कू ठाकुर चंदन पोरवाल मोनू पांडे डॉक्टर सिद्धार्थ कंपाउंडर संजय यादव अध्यापक पंकज यादव अजय मिश्रा की वाले गोलू सविता आदि लोग मौजूद रहे.