गर्लफ्रेंड के साथ 'सेक्स मैराथन' के दौरान युवक की मौत, जांच मे पॉकेट से मिली ये चीज
नई दिल्ली: अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक घंटे के 'सेक्स मैराथन' के दौरान 47 साल के एक व्यकित की मौत हो गई, बताया गया कि शख्स को गर्लफ्रेंड ने अपने घर बुलाया था, के बाद गर्लफ्रेंड के साथ शख्स रोमांटिक पल एन्जॉय कर रहा था, सेक्स के दौरान ही शख्स को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, इसके बाद वह बेहोश हो गया था।
शख्स का नाम डगलस फंडी मुथुरी बताया जा रहा है। मामला केन्या की राजधानी नैरोबी का है, शख्स की बेहोशी की खबर मिलने के बाद जब अधिकारी वहां पहुंचे तो उन लोगो ने डगलस को मृत पाया, मौत के बाद डगलस के पॉकेट से हाई ब्लड प्रेशर की दवाई और बियाग्रा मिला था।
सांस लेने में दिक्कत आई और।
नैरोबी न्यूज के मुताबिक, नजिरु पुलिस स्टेशन मे फाइल रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्लफ्रेंड निकेरा वांगेची ने मुथुरी को अपने घर पर बुलाया था, दोनो की सगाई हो चुकी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, डिनर के बाद कपल जब रोमांटिक पल एन्जॉय कर रहा था तो उसे सांस लेने मे दिक्कत आई और वह बेहोश हो गया।
घटना के बाद इमरजेंसी सर्विस की टीम जब वहां पहुंची तो डगलस सोफे पर मृत पड़े थे, इसके बाद उनका पॉकेट चेक किया गया तो उसमे से एक लिफाफा निकला, इसमे दोनो दवाइयां थी। पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी पर कोई चोट के निशान नही थे, उनकी मौत के कारणो का भी पता नहीं चल पाया है। अब डगलस का पोस्टमार्टम किया जाएगा।