Breaking Ticker

कानपुर में चौकी प्रभारी ने मुस्लिम व्यापारी को दी पाकिस्तान भेजने की धमकी जानिए पूरा मामला

 

हाइलाइट्स

चौकी प्रभारी ने फोन पर पाकिस्तान भेजने की धमकी दी
युवक ने एसपी से शिकायत की
एसपी ने कहा जांच के बाद कार्रवाई करेंगे

कानपुर में चौकी प्रभारी ने मुस्लिम व्यापारी को दी पाकिस्तान भेजने की धमकी



Kanpur News: चौकी प्रभारी द्वारा युवक को पाकिस्तान भेजने की धमकी दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों के साथ पीड़ित ने एसपी आउटर के दफ्तर में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले पर एडिशनल एसपी आउटर आदित्य शुक्ला का कहना है कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो इस पर तत्काल संज्ञान लिया गया है.कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गल्ला मंडी इलाके में खाखी की दबंगई देखने को मिली है. सचेंडी थाना के पुलिस कर्मी पर मुस्लिम व्यापारी को पाकिस्तान भेज देने की हिदायत देने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद पीड़ित समेत व्यापारी संगठनों ने एसपी से शिकायत की है. आरोप है कि आसिफ नामक व्यापारी को चौकी प्रभारी ने पाकिस्तान भेज देने की धमकी दी थी. आसिफ ने धमकी देने की कॉल रिकार्डिंग कर लिया था. जिसके बाद उसने एसपी को रिकॉर्डिंग सुनाकर शिकायत दर्ज कराई हैदरअसल, आसिफ नाम के व्यापारी की ट्रांसपोर्टर से माल भाड़े को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद ट्रांसपोर्टर ने चौकी जाकर आसिफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र नारायण पाल ने एक सिपाही से आसिफ को फोन कर पुलिस चौकी बुलाने को कहा. पुलिसकर्मी ने आसिफ को फोन कर पुलिस चौकी आने के लिए कहा. जिस पर आसिफ ने कहा कि मिर्ची की गाड़ी आ रही है, उससे मिर्ची उतरवाकर मैं आता हूं.बताया गया कि इस बीच चौकी प्रभारी ने फोन लेते हुए उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम आसिफ बताया. इस पर चौकी प्रभारी ने आसिफ से कहा कि तुरंत चौकी आ जाओ नहीं तो पाकिस्तान भेज दूंगा. जिसके बाद आसिफ ने एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है.चौकी प्रभारी के ऑडियो की होगी जांच 
आपको बता दें कि चौकी प्रभारी द्वारा युवक को पाकिस्तान भेजने की धमकी दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यापारियों के साथ पीड़ित ने एसपी आउटर के दफ्तर में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पूरे मामले पर एडिशनल एसपी आउटर आदित्य शुक्ला का कहना है कि जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो इस पर तत्काल संज्ञान लिया गया है. चौकी प्रभारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग को सुनने के बाद पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.