मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर गांव का किया भ्रमण
विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत पुर्वा रावत में अचानक प्रकाश चंद श्रीवास्तव डीएम औरैया व चारू निगम पुलिस अधीक्षक औरैया एवं उप पुलिस अधीक्षक औरैया व लव गीत सिंह कौर ने मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर इमाम चौक पहुंचकर जायजा लिया और यहां के ग्राम वासियों से पूछा इसके बाद डीएम औरैया ने मोहम्मद साने आलम ग्राम प्रधान से पूरी बात को सुना प्रधान रूट 4 से लेकर भंडारे तक की स्थिति को बहुत ही सादगी से बताया।
भ्रमण के समय उपस्थित रहे-
प्रकाश चंद श्रीवास्तव डीएम जनपद औरैया।
चारू निगम पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया।
उप पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया।
लव गीत सिंह कौर एसडीएम बिधूना।
महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी बिधूना औरैया।
प्रभात कुमार थाना अध्यक्ष बेला।
सुधीर कुमार भारद्वाज चौकी प्रभारी सहार।
मोहम्मद साने आलम ग्राम प्रधान पुरवा रावत।
मोहम्मद नदीम।
मोहम्मद अशरफ मंसूरी के साथ बहुत से ग्रामीण साथ में रहे