संयुक्त जिला कार्यालय में लगा अधिकारी कर्मचारियों को बूस्टर डोज
संजय सिंह भदौरिया संवाददाता
सुकमा। संयुक्त जिला कार्यालय में आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस टीकाकरण शिविर में समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, जो कोविड बूस्टर डोज के लिए पात्र हो चुके हैं, उन्होंने बूस्टर डोज लगवाया।
गौरतलब है कि कलेक्टर हरिस. एस द्वारा समस्त विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए है। इसी अनुक्रम में आज संयुक्त जिला कार्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।