Breaking Ticker

A Noble Step Foundation ke dwara के द्वारा संस्था के प्रांगण में फ्लैग होस्टिंग कर 75 वा गणतंत्र दिवस वाआजादी का अमृत महोत्सव मनाया

 S M Shamsh Jamal ( CRPF)

        President










A Noble Step Foundation ke dwara के द्वारा संस्था  के प्रांगण में फ्लैग होस्टिंग कर 75 वा गणतंत्र दिवस वाआजादी का अमृत महोत्सव मना कर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीया और आजादी के महत्व को बताया साथ ही साथ झंडोत्तोलन के बाद बच्चों के बीच कॉपी कलम व मिठाइयों का वितरण करके संस्था के परंपराओं को पूरा किय  संस्था के द्वारा दिया जा रहा है फ्री कंप्यूटर एजुकेशन एवं फ्री लाइब्रेरी की सुविधाएं  और अब 15 अगस्त के शुभ अवसर पर फ्री ब्यूटीशियन कोर्स एवं सिलाई कोर्स का देने की  घोषणा किया है जो बहुत ही जल्दी शुरू होने जा रहा है is mauke per इस मौके पर मौजूद संस्था के सेक्रेटरी अनवर रिजवी आजाद, डिप्टी सेक्रेटरी उस्मान रिजवी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शकील अख्तर, मेंबर नीतू कुमारी ,कहकशा परवीन, यूसरा रिजवी आतिफ ,अशरफ मूसा सरवर आलम, सरवर बॉक्स ,मोहम्मद मेराज ,मोहम्मद सोनू (जन्नत जेवेल्लेर्स )साजिद, महताब आलम चिश्ती इत्यादि मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.