Breaking Ticker

स्वतंत्र दिवस की 75वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलब्ध में हर घर में तिरंगा जागरुक गोष्ठी का आयोजन किया

 स्वतंत्र दिवस की 75वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलब्ध में हर घर में तिरंगा जागरुक गोष्ठी का आयोजन किया गया







 कानपुर देहात


 स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कस्बा सिकंदरा के मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल  किया गया उप जिलाधिकारी डॉ पूनम गौतम ने लोगों से अपील की कि वे स्वयं व पास पड़ोस एवं नाते रिश्तेदारों को अपने घरों में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें और जश्न के साथ त्यौहार को मनाएं |

सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में अपना बढ़-चढ़कर योगदान देने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा से सम्मानित एमएनपी ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ के द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डॉ पूनम गौतम ने लोगों से कहा कि आप सभी धार्मिक त्योहारों को हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं उसी प्रकार राष्ट्रीय त्योहार स्वतंत्रता दिवस में भी अपना उत्साह दिखाएं और अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराए नेहरू युवा केंद्र के एनवाईवी राहुल व मनीष कुमार ने डंडे में झंडा लगाने की विधि एवं फ़हराने के तरीके को बताया संविधान में दिए गए कर्तव्यों पर चर्चा की और झंडे को सुरक्षित रखने पर विचार व्यक्त किए विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद मारूफ ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं उपजिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा 20 लोगों को वितरित किए गए सभी से अनुरोध किया कि वह अपने घरों में झंडा लगाएं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अब्दुल रज्जाक, रामखिलावन,शिक्षक नरसिंह कुशवाहा, विमलेश कुमार ,उर्मिला, प्रियंका ,नेहा ,आयशा ,तरन्नुम फातमा, अर्शी, पंकज कटियार, प्रांशु, शादाब आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.