Breaking Ticker

औरैया में अंतरराष्ट्रीय गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़

 औरैया: एटीएम के अंदर वृद्धजनों भोले -भाले लोगों से कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पुलिस ने भण्डाफोड़ करते हुए एक दर्जन एटीएम ,मोबाइल ,नकदी ,समेत कार  को बरामद कर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल हुई है।




पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि जनपद से  शिकायतें  मिली कि एक गैंग द्वारा सीनियर सिटीजन व भोले-भाले लोगों को टारगेट बना करके एटीएम मशीन में मदद करने के बहाने से उनका कार्ड बदलकर फ्राड करके रुपए निकाल लिए जा रहे है। उक्त घटनाओं को लेकर को टीम गठित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिह,सीओ सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी टीम को गैंग की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।टीम ने विगत माह में हुई घटनाओं के घटनास्थल का निरीक्षण कर उसके आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गये एवं  एटीएम मशीन/बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हेतु एटीएम हेड मुम्बई से सम्पर्क करतें हुए कई संदिग्ध के फुटेज से पहचान हेतु इलेक्ट्रानिक, मैनुएल साक्ष्यों को एकत्रित किया।शनिवार को एसओजी प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह यादव व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग दौरान दयालपुर ओवर ब्रिज के पास से गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया  जिनके पास से एक दर्जन एटीएम कार्ड्स, 29हजार 310 रुपए मोबाइल फोन , वैगनआर कार बरामद हुई।

पूछताछ में पुलिस को बताया कि जनपद जालौन के रहने वाले पिछले कई सालों से इस तरह की घटनाएं करते आ रहे है कार से आस-पास के जनपदों इटावा , कानपुर देहात व भिन्ड(मध्य प्रदेश-राजस्थान) तक पहुचंकर लगे एटीएम बूथ की निगरानी कर वृद्धजनों को एटीएम के बारे में कम जानकारी होने पर उन्हे टारगेट करके मदद के बहाने उनका पिन कोड देख एटीएम बदल लेते है बाद में अन्य एटीएम व पेट्रोल पम्प की स्वैप मशीन में जाकर रुपए निकाल आपस में बांट लेते हैं।गिरफ्तार गैंग के सदस्यों में बीपी सिंह दोहरे पुत्र अशोक दोहरे निवासी हसनपुर थाना कुठौंद,गोलूपुत्र रमेश दोहरे निवासी तौलकपुर थाना कुठौंद, मंगल सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी मघापुर मडैया थाना सिरसाकलार सभी जनपद जालौन के निवासी है।

बरामद एटीएम का विवरण जिनके साथ हुई घटनायें


1- कारपोरेशन बैंक एटीएम नं0 5089440052819027 – गौरव यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी हरिशंकर पुरम कालोनी भर्थना इटावा के 25 फरवरी 2022 को एटीएम बदलकर 12,500 रु0 निकाले।

2- कैनरा बैंक एटीएम नं0 50892553280 – अर्जुन सिंह पुत्र मुण्डा सिंह निवासी लोना कोतवाली जालौन के 03.जुलाई 2022 को जालौन से एटीएम बदल 60हजार 300 रु0 निकाले।

4- पंजाब नेशनल बैंक- 5085460054392660 –पुष्पेन्द्र राठौर निवासी कोंच ।

5- कैनरा बैंक एटीएम नं0- 6521 533350001928–महेन्द कुमार शर्मा पुत्र गुलाब चन्द्र शर्मा निवासी कल्यानपुर बस्ती जयपुरराजस्थान

6- यूको बैंक एटीएम नं06082252044002421- छोटे लाल सैनी पुत्र किशन लाल निवासी पिली तलाई भरतपुर राजस्थान।

7- स्टेट बैंक एटीएम 4551500309429488 – हरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र बीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासीअशोक नगर इटावा-के 07जून.2022 को रु 20हजार निकाले गए।

8- स्टेट बैंक एटीएम –459153001106759 – अशोक पुत्र मोहन लाल निवासी रामपुरी कालोनी राजस्थान।

10- स्टेट बैंक एटीएम-6075320767661911 – बलराम पुत्र नाथूराम निवासी मुड़ैना कलाखुर्द महेवा इटावा के 19जुलाई2022 को 17हजार 600 रु0 निकाले।

12- स्टेट बैंक एटीएम -4591560125095603 – पुष्पा देवी पत्नी बजरंग निवासी तेजपुर भिन्डम0प्र0

13- स्टेट बैंक एटीएम – 6074310024754476 – सुशील सिंह राजावत पुत्र दलवीर सिंह निवासी भिन्ड म0प्र0।

14- स्टेट बैंक एटीएम – 5103720440415394 – गंगा सिंहं बघेल पुत्र जगदीश बघेल निवासी जलालपुर भिन्ड म0प्र0।

15-स्टेट बैंक एटीएम -4591150392232799- चन्द्रिका प्रसाद सिंह पुत्र फागुन प्रताप सिंह निवासी सत्तेश्वर औरैया के 15जुलाई 2022 को 34हजार 100 रु0 निकाले गए है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.