Breaking Ticker

सत्यमेब जयते में अमन त्रिवेदी के साथ देखिये होमगार्ड ने दिया धरना



ये तस्वीरे है up के हरदोई की जहाँ करीब 3 दर्जन होमगार्ड के जवानों ने अपने ही थानेदार बेनीमाधव त्रिपाठी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया सिर्फ मोर्चा ही नही खोला सिर्फ मोर्चा ही नही खोला ड्यूटी से भी जाने पर इंकार कर दिया । इतना ही नहीं  सब मिलकर पहुच गए sp ofice  

और साफ साफ कह दिया कि जल्द ही थानेदार के खिलाफ कार्यवाही हो



 बरना हम ड्यूटी पर नही लौटेंगे जवानों का आरोप है कि थानेदार साहब हमेशा पैच में रहिते है छोटी छोटी बातों पर बत्तमीज हो जाते है गाली गलौज के साथ साथ जातियों को भी ताने मारने लगते 

हालांकि शिकायत के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने मामले को गंभीरता से देखते हुए सर्किल ऑफीसर को जांच सौप दी है और रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है






ब्यूरो रिपोर्ट हरदोई अमरस्तम्भ

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.