Breaking Ticker

दो युवकों में से एक का शव गोताखोरों ने किया बरामद

 कानपुर ब्रेकिंग



परमट मंदिर गए पांच दोस्तों में दो युवक गंगा में नहाते समय डूबे


दो युवकों में से एक का शव गोताखोरों ने किया बरामद


वहीं दूसरे युवक की खोजबीन के लिए खोताखोर कर रहे हैं प्रयास


सभी युवक रावतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है।


कई बार खबर चलाने के बाद भी बीच गंगा में नहाने का नहीं रुका सिलसिला जिससे हो गया बड़ा हादसा


आखिर क्यों प्रशासन बड़ी घटना होने का करता रहता है इंतजार


आखिर उन नाविकों पर क्यों कार्यवाही नहीं होती है जो पैसों के लालच में उन्हें बीच गंगा में मरने के लिए छोड़ देते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.