Breaking Ticker

थाने में शिकायत किए जाने पर परिजनों पर जानलेवा हमला

 जनपद औरैया के थाना बेला की पुलिस चौकी याकूबपुर के अंतर्गत मेड तोड़ने का आरोप लगाकर पिटाई किए जाने की थाने में शिकायत किए जाने से खुन्नस खाकर आरोपियों ने दरवाजे से गुजर रहे युवक व उसके परिजनों को जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट


ग्राम ककरहिया (याकूबपुर) थाना बेला निवासी मीना देवी पत्नी जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई को शाम लगभग 3:30 बजे वह अपने परिजनों के साथ खेत में धान लगाने गई थी तभी वहां पहले से मौजूद गांव के तुलाराम पुत्र भज्जा, महेश चंद्र, सर्वेश, सुरेंद्र पुत्र गण तुलाराम,प्रवीण,विकास, आदि ने मेड़ काटने का झूठा आरोप लगाकर गाली गलौज शुरू कर दिया जब उनके पति व परिजनों ने मना किया तो आरोपियों ने उनके व परिजनों के साथ मारपीट की, इस मामले की उन्होंने याकूबपुर पुलिस चौकी थाना जाकर तहरीर दी इसके बाद वह दोपहर बाद पुनः खेत पर धान लगाने गई और धान लगने के बाद वापस पति व परिजनों के साथ घर लौट रही थी, जब वह गांव में आरोपी तुलाराम के दरवाजे से गुजर रही थी तभी आरोपियों ने एक राय होकर पति व परिजनों पर लाठी, कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसके पति जितेंद्र कुमार, ससुर सालिगराम तथा अन्य परिजनों को चोटें आई तथा पति जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सौ शैय्या जिला अस्पताल रेफर कर दिया, इसके बाद गंभीर हालत को देखते हुए सौ शैय्या जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उपचार हेतु पहले हैलट कानपुर रेफर कर दिया, जहां उनके पति का उपचार चल रहा है, पीड़िता मीना ने बताया की उनके पति व परिजनों की दबंगई से पिटाई किए जाने के बाद आरोपी उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान माल की धमकियां दे रहे हैं जिससे उनका परिवार बेहद असुरक्षित महसूस कर रहा है और गांव छोड़ने पर मजबूर है, पीड़िता मीना देवी ने थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, इस संबंध में पूछने पर बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, मामले की निष्पक्ष जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.