कुशीनगर विशुनपुरा थाने में जन्मदिन की पार्टी पड़ी महंगी एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
कुशीनगर में विशुनपुरा एसएचओ को भारी पड़ा थाने में बर्थडे पार्टी मनाना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने कार्रवाई करते हुए विशुनपुरा एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिरकुशीनगर थाना बिशुनपुरा थाने में प्रभारी और पुलिसकर्मियों के साथ जन्मदिन की पार्टी बनाना पड़ा महंगा जन्मदिन का पार्टी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बड़ी कार्रवाई की है
प्रभारी वीरेंद्र कुमार यादव व हेड कांस्टेबल धनंजय राय व विनोद चौहान, कांस्टेबल लकी व नरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल दीपक सहित सभी को लाइन हाजिर कर दिया गया है आपको बता दें विशुनपुरा थाने के अंदर हुई बर्थडे पार्टी का फोटो सेसन के दौरान थाना अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के साथ बर्थडे बॉय के साथ एक और युवक का फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है फोटो में दिख रहे एक युवक के बारे में बताया जा रहा है की उसके ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं और अभी कुछ दिन पहले गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है ऐसे लोगों के साथ थाने के अंदर फोटो सेशन करवा कर थाना अध्यक्ष और पुलिसकर्मी आम लोगों को क्या संदेश देना चाहते हैं ऐसे प्रश्न चिन्ह लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछना शुरू कर दिया और साथ ही कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे जिसके बाद अब पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने प्रभारी रहे वीरेंद्र कुमार यादव व हेड कांस्टेबल धनंजय राय, कांस्टेबल विनोद चौहान, कांस्टेबल लक्की, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल दीपक कुमार सभी को लाइन हाजिर कर दिया है