अमृत सरोवर में भ्रष्टाचार की ग्रामीणों ने की शिकायत
हमीरपुर । खबर हमीरपुर जनपद से जहां सरकार की महत्वकांक्षी योजना अमृत सरोवर में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, ग्रामीणों का कहना है कि जलाला गांव के प्रधान द्वारा अमृत सरोवर तालाब में जेसीबी मशीन से काम करवाया जा रहा है वही काम में लगे मजदूर नाबालिक हैं, प्रधान के कार्यों की कई बार शिकायत कि गई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में सुधार लाने और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, अमृत सरोवर सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिले में अमृत सरोवर के लिए 75 तालाब प्रशासन द्वारा चुने गए हैं।