Breaking Ticker

दुग्धेश्वर सेवा समिति द्वारा मोतीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 दुग्धेश्वर सेवा समिति द्वारा मोतीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज  में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर





कानपुर। दुग्धेश्वर सेवा समिति  के द्वारा 11:00 से 3:00 तक मोतीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज हसनपुर कानपुर पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।

जिसमें मुख्य रुप से जवाहरलाल रोहतगी  हॉस्पिटल के  डॉक्टर उपस्थित रहे। यहां पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें नेत्र कान गला दांत रीढ़ एवं हड्डी मधुमेह के मरीजों को देखा गया। इसके उपरांत जो मरीज आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन आदि के लायक थी उन्हें जवाहरलाल रोहतगी हॉस्पिटल निजी साधनों द्वारा भेजा गया।

इसमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षक व प्रभारी श्री सुरेश मिश्र अखिलेश मिश्रा (अध्यक्ष) श्री श्यामजी अवस्थी (मंत्री) प्रवीण कुशवाहा (क्षेत्रीय प्रभारी) अभिषेक शर्मा (उपाध्यक्ष)घनश्याम पांडे( महासचिव) आकाश दीक्षित (सह संयोजक) अजय दीक्षित (कोषाध्यक्ष ) निर्भय शुक्ला (संगठन मंत्री) अंजू द्विवेदी (महिला प्रभारी) गायत्री दीक्षित (महिला अध्यक्ष) गोविंद मिश्रा उपेंद्र शुक्ला अनुराग मिश्रा राजेश द्विवेदी सर्वेश मिश्रा दुर्गेश शुक्ला पवन कटियार अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.