कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
. एस ने जिला चिकित्सालय एवं मातृत्व व शिशु चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जाएजा लिया। उन्होंने यहां ओपीडी कक्ष, आपरेशन कक्ष, केजुअल्टी वार्ड, ब्लड बैंक, हमर लैब, शिशु वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि का अवलोकन किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और अस्पताल को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाॅफ की विस्तृत जानकारी ली और उन्हें संवेदनशीलता के साथ मरीजों का ईलाज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि समय पर सबकी उपस्थिति भी सुनिश्चित हो।मेडिकल की अस्तव्यस्त व्यवस्था देखकर नाराजगी भी जाहिर की।