जेन पिही दारू ओला मारबो झाड़ू ..जेन खाही गुटका ओला मारबो मूटका
नशा नाश कराता है परिवार समाज से तोड़वाताहै, नशा नहीं करने का दिलाया संकल्प,,,,,बेमेतरा.पुलिस का अभिनव पहल
छत्तीसगढ़/बेमेतरा : बेमेतरा जिले के थाना बेरला क्षेत्र ग्राम देवरी में सामाजिक बुराई नशा मुक्ति अभियान में उमड़ गया पूरा गांव का गांव नारे से...जेन पिही दारू ओला मारबो झाड़ू ..जेन खाही गुटका ओला मारबो मूटका...नशा नाश कराता है परिवार समाज से तोड़वाताहै, नशा नहीं करने का दिलाया संकल्प,,,,,व साइबर क्राइम की दी गई जानकारी निकाली गई जागरूकता रैली, लगभग 150 की संख्या में स्कूली छात्र ग्रामीण सरपंच उपसरपंच महिला सुरक्षा समिति की महिलाएं मितानिन व अन्य ग्रामीण हुए रैली में शामिल प्रतिभावान 5 छात्रों का किया गया सम्मान व सुरक्षा समिति की महिलाएं सरपंच उपसरपंच , को गमछा साल भेंट किया गया सम्मान किया गया वृक्षारोपण, नशा नहीं करने की दिलाई गई शपथ,,, इस अवसर पर बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना बेरला प्रभारी नासिर खान के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक संदीप साहू महिला आरक्षक मालती साहू आरक्षक बीरू के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण सरपंच उपसरपंच महिला सुरक्षा समिति स्कूली छात्र स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से किया गया।