*ब्रेकिंग न्यूज*
बकेवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव व्यासपुर में बने अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति में अराजक तत्वों ने ईट मार कर छति पहुंचाने का प्रयास किया गया । मूर्ति में ईट मारने से क ई जगह मूर्ति टूट गयी है। वही पार्क परिसर में लगी दो सोलर लाइट की बैटरी भी चुरा ले गये हैं। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर घटना की तफ्तीस मे जुट गयी ।,,,,,,,
ग्रामीणों का कहना है। की बाबा साहब की मूर्ति में अराजक तत्वों ने ईट मार ने से क ई स्थान बपर मूर्ति टूट गयी हैं। जिससे बाबा साहब की मूर्ति खंङित हो गयी हैं। ग्रामीणों बाबा साहब की नई मूर्ति लगवाने की प्रशासन से कह रहे हैं।,,,,,,