Breaking Ticker

अटसू में हुआ जय मां दुर्गे क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का उद्घाटन

 बिग ब्रेकिंग

अटसू औरैया

आज अटसू में हुआ जय मां दुर्गे क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का उद्घाटन






आज अटसू में जय मां दुर्गे क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में क्रिकेट मैच का उद्घाटन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रवादी ब्राम्हण महा संघ के प्रदेश सदस्य विवेक मिश्रा ने फीता काट कर समारोह का उदघाटन किया। साथ ही विशिष्ट अतिथि मोहित उपाध्याय, मनोज पाण्डेय ने क्रिकेट टीम से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया। आज क्रिकेट मैच पहला मैच हालेपुर और मुहद्दीनपुर के बीच खेला गया। जिसमे हालेपुर टीम ने टॉस जीतकर पहिले गेदवाजी का निर्णय लिया। मुहद्दीपुर टीम ने 10 ओवर में 107 रन का स्कोर खड़ा किया 






जिसको हालेपुर टीम ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और हालेपुर टीम विजई घोषित की गई।कमेटी अध्यक्ष भरत उपाध्याय व अमन गोतम ने हमारे संवाददाता को बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को बेहद आकर्षक ईनाम दिए जायेंगे। साथ ही मेन ऑफ द टूर्नामेंट व मेन ऑफ द मैच को भी आकर्षक ईनाम कमेटी की ओर से दिए जायेंगे। आखिरी निर्णय एंपायर का ही मान्य होगा। और विकेट की हैट्रिक ब सिक्स, फॉर की हैट्रिक पर भी बेहद आकर्षक ईनाम दिया जाएगा ।इस अवसर पर विवेक मिश्रा, मोहित उपाध्याय, मनोज पाण्डेय, हरिओम सेंगर, भरत उपाध्याय, अमन गौतम, शुभम शुक्ला, रामचंद्रमास्टर इशू, आदि लोग मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.