Breaking Ticker

औरैया दबंगों ने किया सरकारी नल पर कब्जा

 ब्रेकिंग न्यूज औरैया

यह ख़बर हमारे सहयोगी राजकुमार जी ने दी









 खबर जिला औरैया के बिधूना ब्लाक के गाँव बलखण्ड पुर से है 

जहां गाँव के एक व्यकित ने  जबरन सरकारी हैंडपंप को अपने कब्जे में ले लिया है भीषण गर्मी के चलते जहाँ सरकार पानी की बहेतर व्यवस्था के लिए मानक अनुसार बराबर हैंडपंप लगवाये जा रहे हैं तो एक तरफ बलखण्ड पुर गाँव निवासी भूरे ने बताया है कि पड़ोसी के दरवाजे लगे  सरकारी हैंडपंप को पड़ोसी ने अपनी दवंगई के चलते नल को अपने कब्जे में ले लिया 

v/o वही आपको बता दें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम पंचायत अधिकारी से जब मीडिया ने जानकारी ली तो बताया है जानकारी मिली है जल्द ही कार्यवाही कर हैंडपंप को दूसरी जगह स्थान्तरित किया जायेगा


पब्लिक apps ओर देखने के लिए 

https://public.app/s/696Qn


ट्वीटर पर देखे





Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.