ब्रेकिंग न्यूज औरैया
यह ख़बर हमारे सहयोगी राजकुमार जी ने दी
खबर जिला औरैया के बिधूना ब्लाक के गाँव बलखण्ड पुर से है
जहां गाँव के एक व्यकित ने जबरन सरकारी हैंडपंप को अपने कब्जे में ले लिया है भीषण गर्मी के चलते जहाँ सरकार पानी की बहेतर व्यवस्था के लिए मानक अनुसार बराबर हैंडपंप लगवाये जा रहे हैं तो एक तरफ बलखण्ड पुर गाँव निवासी भूरे ने बताया है कि पड़ोसी के दरवाजे लगे सरकारी हैंडपंप को पड़ोसी ने अपनी दवंगई के चलते नल को अपने कब्जे में ले लिया
v/o वही आपको बता दें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम पंचायत अधिकारी से जब मीडिया ने जानकारी ली तो बताया है जानकारी मिली है जल्द ही कार्यवाही कर हैंडपंप को दूसरी जगह स्थान्तरित किया जायेगा
पब्लिक apps ओर देखने के लिए
https://public.app/s/696Qn
ट्वीटर पर देखे