Breaking Ticker

नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान पर शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास का बयान

 Update

लखनऊ



नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान पर शिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास का बयान


"रसूल अल्लाह (स.अ.) की शान में गुस्ताखी न क़ाबिले बर्दाश्त बीजेपी नूपुर शर्मा को केवल पार्टी से ही ना निकाले बल्कि उसके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करके जेल भेजे।

(मौलाना यासूब अब्बास ) शिया धर्मगुरु, जनरल सेक्रेटरी ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड।


मौलाना यासूब अब्बास इन दिनों शिया मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक स्थल करबला इराक़ की ज़ियारत पर है इराक़ से बयान जारी करते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के रसूले इस्लाम (स.अ.) पर ग़लत टिप्पणी करने को लेकर अपने गुस्से का इज़हार किया और मौजूदा हुकूमत से नूपुर शर्मा पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करने की मांग की।


मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि नूपुर शर्मा ने न केवल अपने बयान से विवाद फैलाया है बल्कि करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है सरकार ऐसे देश में नफ़रत फैलाने वाले लोगों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई करके इन्हें तुरंत जेल भेजे। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि इससे पहले भी कई कट्टरपंथी मानसिकता के लोग हमारे नबी रसूले खुदा (स.अ) की तौहीन कर चुके हैं मेरी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से गुज़ारिश है कि वो ऐसे लोगों के लिए अलग से कानून बनाएं ताकि हमारे देश की गंगा जमुनी तहज़ीब बरक़रार रहे और आपसी भाईचारा बना रहे तभी हमारा मुल्क तरक्की करेगा।


✍️लखनऊ उत्तरप्रदेश

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.