Breaking Ticker

कानपुर में जबरदस्त बबाल हुआ हिंसक बबाल

 कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद








इस वक्त एक बड़ी खबर कानपुर से मिल रही हैं जहां पर जबरदस्त बबाल हुआ है हिंसक बबाल हुआ  






 हिंसक ghhड़प हुई हैं अल्पसंख्यको की तरफ से पत्थर बाजी हुई है बहुत से लोग जख्मी हुये है पुलिस ने अपनी तरफ से हवाई फायरिंग भी की है । यह बड़ी खबर  है बताया जा रहा है यह पूरा बबाल बाजार बंद को लेकर किया गया । दरअसल आपको बता दें कि नूपुर शर्मा बीजेपी नेता ने एक बयान को लेकर नूपुर शर्मा के मुस्लिम संगठनों की तरफ से बाजार बंद को लेकर ऐलान किया गया था। और जुम्मे की नमाज के बाद बाजार बंद करवाने को निकले अल्पसंख्यक ने जमकर पत्थरबाजी की बाजार बंद को लेकर कानपुर में दो गुट आमने-सामने आ गए। और जमकर झड़प हुई है और झड़प इस कदर की हुई है किंतु उन लोगों में जख्मी होने की खबर आई है। जब इस पूरे मामले को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई है बड़ी संख्या में वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है

कानपुर के यतीम खाने में दुकान बंदी को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए  और दोनो में जमकर ईंट पत्थर चले।

कई राउंड फायरिंग भी हुई ।भारी पुलिस बल ने पहुंचकर संभाला मोर्चा


आशीष कुमार मिश्रा

स्टेट हेड यूपी (EIC)

ट्वीटर पर up पुलिस ने दिया जबाब

https://twitter.com/kanpurnagarpol/status/1532745988602859520?t=ypRQzD70Ie2J-eDS-EZbKw&s=19



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.