*स्वास्थ्य विभाग ने केसरपुर गाँव में किया सास-बहू सम्मेलन का आय
अमन त्रिवेदी की रिपोर्ट
बरेली/ आंवला -तहसील आंवला क्षेत्र सिरौली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 29 जून बुधबार को विकासखण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत केसरपुर में सास-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में ग्राम की सास एवं बहुयें उपस्थित हुई, जिसमे सास बहु को घर परिवार में सुख शांति समृद्धि के लिए परिवार नियोजन के लिए जानकारी देकर जागरूक किया गया। सम्मेलन में पहुंचे सास बहूओ को बताया गया की पहला बच्चा शादी के दो साल बाद तथा दुसरे बच्चे तीन साल का अंतर होना जरूरी है, गर्भावस्था में उचित खानपान खाना जरूरी है । मा
नसिक स्वास्थ्य संबंधी सलाह दिया गया ताकि शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य बच्चे का जन्म हो, सभी ने स्वास्थ्य सुदंर एवं शांति परिवार बनाये रखने का संकल्प लिया।
इस सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की संगिनी अर्चना,और आशा कार्यकत्री लीला भट्ट,सुनीता गुप्ता,राबिया, कुसुम गुप्ता और कर्मचारी सहित ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।