Breaking Ticker

पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने चार्ज लेते हुए कहा कि जिला की बेहतर कानून व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता

 नवागत पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम  द्वारा पुलिस कार्यालय ककोर में गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।





https://twitter.com/auraiyapolice/status/1541359908880125952?t=pPI7nFZNFOrlDjFFrjkjdQ&s=19

पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने चार्ज लेते हुए कहा कि जिला की बेहतर कानून व्यवस्था बनाना पहली प्राथमिकता

औरैया:शासन से हुए फेरबदल में जिले की नई पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मुख्यालय पुलिस कार्यालय पहुचंकर पद भार की जिम्मेदारी संभालते हुए कहा कि शासन की मंशानुरूप जिले की बेहतर कानून व्यवस्था बनांकर पीड़ित को न्याय दिलवाना पहली प्राथमिकता होगी।अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेंगा।महिला सशक्तिकरण जागरूकता लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

नई पुलिस अधीक्षक सेनानायक छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात थी।उन्होंने आकर चार्ज लिया है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.