आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा भी बहुत है आरोप है कि एक महिला को उसके पति और उसकी बहनों ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिससे महिला की जान चली है आपको बता दें यह महिला ब्लॉगर थी।
दरअसल यह महिला अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी जहां महिला रितिका को उसके पति ने उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। और मौत के घाट उतार दिया दरअसल बताया जा रहा है कि मूल रूप से गाजियाबाद की रहने वाली मृतिका रितिका की शादी साल 2014 में फिरोजाबाद के रहने वाले अमित गौतम के साथ हुई थी । पति के अनमन के बाद रितिका डेढ़ साल से अपने प्रेमी विपुल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी वही उसका पति अमित काफी समय से रितिका को तलाश रहा था और आखिरकार उसे रितिका के आगरा में होने की जानकारी मिली । जिसके बाद वह अपनी बहनों के साथ अपार्टमेंट में पहुंचा तीनों ने पहले लटका के हाथ बाधे और उसके बाद रितिका को अपॉइंटमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया कितना का चौथी मंजिल से गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है चलिए तो आज सबसे पहले सुन वाते हैं विपुल को जो बता रहा है कि रितिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप मैं जो रह रहे थे क्या हुआ
वहीं पूरे मामले पर एसएससी का क्या कहना है चली वह भी जान लेते हैं
https://youtu.be/CEZuxAOlNnE
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन क्या ऐसा भी गुस्ताख किसी काम का जो किसी की जान की परवाह ही ना हो क्या किसी की जान की कीमत कितनी सस्ती है रितिका के मौत के बाद की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं
इसीलिए वह हम आपको दिखा नहीं सकते लेकिन रितिका के साथ जो हुआ वह भयावह है इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होना बहुत ज्यादा जरूरी है ब्यूरो रिपोर्ट आगरा