Breaking Ticker

Yogi सरकार के अफसरों को गोवंश संरक्षण के लिए चंदा चाहिए पत्रकारों से

 


वाह रे योगी सरकार के अफसर। लाखो की सैलरी, गाड़ी, बंगला, नौकर और ऊपरी कमाई भी लाखों करोड़ों में। सरकारी बजट में भी लूट और भ्रष्टाचार करने का अधिकार इनको है। लेकिन गोवंश के संरक्षण के लिए चंदा चाहिए पत्रकारों से।

उन पत्रकारों से चंदा चाहिए जिनकी कमाई ढेला भर भी नहीं है। जिनके बाइक का पेट्रोल भी चंदा से भरा जाता है। जिनको सरकार न तो एक चवन्नी देती है। और न ही इनके अफसर चपरासी के बराबर भाव देते हैं।


अब ये बेचारे पत्रकार भी गो वंश के लिए चंदा दें। ताकि उसकी रकम से ये कमीशनखोरी कर सकें। साहब हम गाय पालते हैं। खुद गौ सेवा करते हैं और दूध पीते हैं। हमसे न हो पायेगा।

हां जितने सरकारी कर्मचारी हैं अगर अपने एक महीना का वेतन दान कर दें तो अरबो का बजट हो जाएगा।

नमस्कार।

योगी सरकार के अफसरों को गोवंश संरक्षण के लिए चंदा चाहिए पत्रकारों से!Bhadash4media की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.