सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस टकराई ट्रैक्टर की ट्रॉली से , लोको पायलट (RRB) की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
अमन त्रिवेदी संवाददाता
केंझरी/औरैया | 09 मई 22-कानपुर दिल्ली रेल रूट पर आज एक भीषण हादसा उस वक्त होते होते बच गया जब नई दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पाता फफूंद रेलवे स्टेशन के बीच केंझरी क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली से तेज गति से टकरा गई, जिससे एक तेज धमाका हुआ और ट्रेन खड़ी हो गयी, जिससे रेलगाड़ी का पांचवा कोच क्षतिग्रस्त हो गया, और करीब एक घंटे तक इस रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन से टकराये ट्रेक्टर को हटाने के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया, और आवागमन पुनः शुरू कराया जा सका, इस दौरान पीछे आ रही ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा कर दिया गया।
यहाँ आपको बताते चले कि दिल्ली की ओर से कानपुर की ओर जा रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22450) फफूंद स्टेशन से पहले केंझरी क्रासिंग से गुजर रही थी। और एक ट्रेक्टर चालक क्रासिंग से निकलने की कोशिश कर रहा था लेकिन ट्रेन की तेज गति देख कर वह ट्रैक्टर ट्रॉली को रेलवे ट्रैक के पास छोड़ कर भाग गया। और तेज गति से आ रही पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन से पांचवां कोच ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा कर कोच में फंस कर कुछ दूर तक ट्रैक्टर घसीटता चला गया।
जिससे ट्रेक्टर के तो परखचे उड़ गए और कोच भी क्षतिग्रस्त हो गया। वो तो गनीमत रही जो लोको पायलट ने स्थिति को भांप कर ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, और गति धीमी हो जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
रेलवे ने इस पूरी दुर्घटना को गंभीरता से लिया है, हादसे की सूचना मिलते ही हादसे वाली जगह पर रेलवे सुरक्षा आयुक्त कानपुर अजय कुमार राय पहुंचे। और RPF को ट्रैक्टर को कब्जे में लेने का आदेश दिया, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच आरपीएफ द्वारा कराकर दोषी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।