Breaking Ticker

टीवीपत्रकार ने चोरी के केस से नाम निकलवाने के लिए डेढ़ लाख रुपए में लिया ठेका, FIR दर्ज



बुलंदशहर से खबर है कि चोरी के मामले में आरोपी का नाम निकलवाने के लिए News1india के पत्रकार अशोक कुमार एंड गैंग ने कुल एक लाख पॉंच हज़ार रुपए वसूले हैं।



न्यूज1इंडिया चैनल के पत्रकार समेत अन्य 2 लोगों के ख़िलाफ़ चोर को जेल से बचाने के नाम पर पैसे वसूलने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पीड़ित देवेंद्र निवासी बागवाला ने संतोष कुमार सिंह (डीआईजी बुलन्दशहर) के सामने पेश होकर बताया कि पत्रकार अशोक उर्फ रवि (निवासी ग्राम भराना थाना नरसेना) ने अन्य 2 साथियों (पवित्रपाल एवं वीरेंद्र शर्मा) के साथ चोरी के केस से नाम निकलवाने के लिए कोतवाल को देने के लिए 50- 50 हजार रुपए लिए थे।




DIG बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस ने जांच के बाद पत्रकार के ख़िलाफ़ पुलिस ने संगीन धाराओं 386, 406, 506, 504 में रिपोर्ट दर्ज की है।

आरोप है कि पीड़ित की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ भी आरोपी कर रहा था लंबे समय से दुष्कर्म।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.