*_फूल चाहे कितनी भी ऊँची टहनी पर लगा जाये,लेकिन मिट्टी से जुड़ा रहता है तभी खिलता है,_* _जी हा हम बात कर रहे है कानपुर कमिश्नरेट की धरती में तैनात अब तक के सबसे सफल एवं जनलोप्रिय पुलिस आयुक्त श्री.विजय सिंह
मीना(आईपीएस)जी कि जिन्होंने कानपुर जैसे बड़े महानगर की धरती में कानून एवं यातायात व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन शहर के थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त तथा आम जन मानस से सीधा संवाद स्थापित करके जनता के बीच एक और सराहनीय कार्य कर पुलिस मित्र व्यवहार की शानदार मिसाल पेश कर रहे है,इसी शालीन व्यवहार व जमीन से जुड़े आचरण के कारण आम जनमानस के बीच लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते है।कानपुर कमिश्नरेट के जनलोप्रिय पुलिस आयुक्त श्री.विजय सिंह मीना(आईपीएस)जी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जहा अपराधियों की कमर तोड़ने का काम किया है वही आम जन मानस के अंदर पुलिस की कार्यशैली के प्रति विश्वास बढ़ाने का काम किया है वही कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को पहले से और जादा हाईटेक करने का काम किया है। *✍🏻