Breaking Ticker

राम नाथ त्रिवेदी बाबा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी

 


औरैया जिले के सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत बहादुरपुर  के प्रसिद्ध बाबा श्री राम नाथ त्रिवेदी जी महाराज पंचतत्व में विलीन हो गए। स्वर्गीय श्री राम नाथ त्रिवेदी की अंतिम यात्रा में लोगो का जमकर सैलाब उमड़ा। सैकड़ों नम आंखों ने बाबा को विदाई दी। 



श्री रामनाथ त्रिवेदी ने 6 मई 2022 को देर शाम ग्राम पंचायत बहादुरपुर में अंतिम सांस ली।

कई जनप्रतिनिधि और आस पास के गणमान्य नागरिक उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बाबा का इलाज हॉस्पिटल में कई दिनों तक चला इसके बाद वह डिस्चार्ज होकर घर आ गए ऑक्सीजन की व्यवस्था घर पर ही उपलब्ध कराई गई बाबा की उम्र लगभग 85 साल  लंबे इलाज के बाद शुक्रवार को त्रिवेदी भवन  निजी आवास में  6:30 पर अंतिम सांस ली और वही  निधन हो गया था। श्री राम नाथ त्रिवेदी बाबा का अंतिम संस्कार  उनके पैतृक गाँव शानिवार को बहादुरपुर  में उनके निजी स्थान बाग में किया गया। अंतिम दर्शन के बाद  उनका 121 वैदिक मंत्रों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें उनके लड़के श्री बबलू त्रिवेदी ने मुखाग्नि दी। हिन्दू सनातन संस्कृति की रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया  ।



मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम थीं। बाबा श्री राम नाथ त्रिवेदी की शव यात्रा को लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। भीड़ में हिदू, मुस्लिम सभी धर्मों के लोग मौजूद रहे।
































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.